The Duniyadari : बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के 10-10 करोड़ की घोषणा
कोरबा। नगर विधायक, कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के प्रस्ताव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुनालिया पुल के समानंतर पुल निर्माण के लिए 9 करोड़ और बालक बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10-10 करोड़ की स्वीकृति दी।
बुधवार को कोरबा में हुई मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण की बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु अनुरोध पत्र दिया। मंत्री श्री देवांगन ने शहर के संकरे सुनालिया पुल पर लगने वाले जाम की समस्या से निदान हेतु समानंतर पुल के निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने तत्काल इसकी घोषणा की। गौरतलब है की मंत्री श्री देवांगन के विशेष पहल पर सुनालिया अंडरब्रिज हेतु 34 करोड़ की स्वीकृति दिलाई थी। इसके साथ ही पुल पर लग रहे जाम की समस्या का अब नए पुल बनने के बाद पूरी तरह से निदान मिल जाएगी।