नाकामियों से घिरे नक्सली, अब स्थापना दिवस पर बड़े हमले की तैयारी ,नक्सलियों की बुकलेट में कबूलनामा – संगठन कमजोर

13

The Duniyadari : बस्तर। माओवादी संगठन की केंद्रीय कमेटी ने अपनी गतिविधियों और नुकसान की समीक्षा करते हुए 11 पन्नों का एक बुकलेट जारी किया है। इसमें पहली बार संगठन ने स्वीकार किया है कि उनकी रणनीतियाँ जमीनी स्तर पर सफल नहीं हो पाई हैं। यही वजह है कि बीते एक वर्ष में केंद्रीय कमेटी के महासचिव बसवराजू सहित 4 शीर्ष सदस्य और 17 राज्य स्तरीय नेता मारे गए हैं।

बुकलेट में फिलीपींस के माओवादी नेता लुई जलंदानी की मौत का उल्लेख भी किया गया है। संगठन ने इसमें यह भी माना है कि उनकी कमियों के चलते लगातार सरेंडर हो रहे हैं और संगठन कमजोर पड़ रहा है। इस कमजोरी को दूर करने और सरकार के मिशन 2026 को विफल करने का आह्वान किया गया है।

बुकलेट में कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में हुई मुठभेड़ का भी जिक्र है, जहाँ नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर AK-47 समेत कई हथियार लूटने की बात लिखी है। साथ ही केंद्रीय कमेटी ने अपने कैडर को 21 से 27 सितम्बर तक पार्टी का 21वां स्थापना दिवस मनाने और सुरक्षा बलों के सभी अभियानों को नाकाम करने के निर्देश दिए हैं।

नक्सलियों का यह दस्तावेज साफ संकेत देता है कि आने वाले समय में संगठन किसी बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहा है।