AAP सांसद संजय सिंह नजरबंद, विधायक मेहराज मलिक पर लगे पीएसए को लेकर बढ़ा सियासी घमासान

12

The Duniyadari : जम्मू। जम्मू-कश्मीर की सियासत इस वक्त आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक मेहराज मलिक पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) को लेकर गरमा गई है। इसी बीच गुरुवार को AAP सांसद संजय सिंह को जम्मू में नजरबंद कर दिया गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संजय सिंह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने उन्हें घर में ही रोक दिया।

बुधवार को संजय सिंह ने जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी और केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए थे। उन्होंने कहा था कि “एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि सिर्फ अस्पताल की मांग करता है और उस पर पीएसए लगा दिया जाता है, यह कहां का लोकतंत्र है? चुने हुए नेताओं के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार करना न केवल गैर-लोकतांत्रिक बल्कि असंवैधानिक भी है।”

उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने का काम कर रही है। “कभी अरविंद केजरीवाल, कभी मनीष सिसोदिया, कभी सत्येंद्र जैन और अब मेहराज मलिक—एक-एक कर सबको जेल में डालना तानाशाही नहीं तो और क्या है?”

संजय सिंह ने साफ किया कि AAP जनता के मुद्दों—अस्पताल और स्कूल—की बात करती रहेगी और इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ा जाएगा।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भी संजय सिंह से मिलने पहुंचे। राजनीतिक हलकों में इसे लेकर हलचल और तेज हो गई है।