The Duniyadari नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के क्षेत्रीय आयुक्त को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी की पहचान जगदीश तांबे के रूप में हुई है, जो पश्चिमी दिल्ली स्थित ईपीएफओ कार्यालय में पदस्थ थे।
सीबीआई के अनुसार, तांबे ने एक मामले की आरडीए कार्यवाही को शिकायतकर्ता के पक्ष में निपटाने के लिए 3 लाख रुपये की मांग की थी। बातचीत के बाद उन्होंने 1.5 लाख रुपये पर सौदा तय किया। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी सीबीआई को दी, जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर तांबे को रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय पकड़ लिया।
एजेंसी ने बताया कि यह कार्रवाई 9 सितंबर को दर्ज मामले के आधार पर की गई। फिलहाल आरोपी अधिकारी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सीबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह कार्रवाई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उनकी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की सूचना सीधे सीबीआई कार्यालय में या मोबाइल नंबर 9650394847 पर दें।
गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को भी रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि अशोक विहार थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने एक एसआई के साथ मिलकर शिकायतकर्ता से एफआईआर दर्ज न करने के एवज में 3 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में मामला 2 लाख रुपये में तय हुआ, जिसमें से 1 लाख रुपये की पहली किश्त लेते समय कांस्टेबल को रंगे हाथों दबोच लिया गया।