The Duniyadari : गरियाबंद। जिले के दुर्गम जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को तीव्र मुठभेड़ हुई। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों ने पहले गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान कई नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई गई है।
आईजी ने पुष्टि की कि इस कार्रवाई में नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर और उड़ीसा स्टेट कमेटी के सदस्य प्रमोद उर्फ पाण्डु ढेर हो गए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
उन्होंने इसे नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में बड़ी सफलता बताया। ऑपरेशन में पुलिस, एसटीएफ और डीआरजी सहित कई बल शामिल हैं। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सर्च अभियान जारी है।
पुलिस ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी है और आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षा बलों को दें।