छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

36

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और सुरक्षाबलों ने बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। दोनों पक्षों में रुक-रुककर गोलीबारी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की हताहत संख्या बढ़ सकती है।

मुठभेड़ की निगरानी SP जितेंद्र कुमार यादव खुद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सली गतिविधियों पर लगातार दबाव बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा है।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को गरियाबंद जिले में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए थे, जिसमें शीर्ष नक्सली नेता मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण भी शामिल था। मनोज पर विभिन्न राज्यों में कुल 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।

सुरक्षाबलों का कहना है कि ऐसे अभियान नक्सलियों की हिम्मत तोड़ने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं।