बुर्क़ा पहनने के दबाव से तंग आकर नाबालिग ने दी जान, प्रेमी पर केस दर्ज

13

The Duniyadari : उदयपुर जिले के सलका गाँव में एक नाबालिग युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है। इस प्रकरण में मृतका के परिजनों ने युवती के नाबालिग प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों का कहना है कि मृतका करीब तीन वर्षों से उसी क्षेत्र के एक नाबालिग मुस्लिम किशोर के साथ संबंध में थी। आरोप है कि आरोपी द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, यहाँ तक कि उस पर बुर्का पहनने का दबाव बनाया जाता था और धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने पर भी उसे रोका-टोका जाता था। घटना से दो दिन पूर्व भी दोनों के बीच विवाद और मारपीट हुई थी।

इन्हीं परिस्थितियों से क्षुब्ध होकर युवती ने आत्महत्या का कदम उठाया। मृतका के परिवारजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशोर के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।

घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों और विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त है और कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।