दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह पकड़ा गया

8

The Duniyadari : दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से दो मुंबई के रहने वाले हैं और एक दुर्ग का स्थानीय निवासी है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 22 किलो गांजा जब्त किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मोहन नगर थाना स्टाफ शुक्रवार देर शाम दुर्ग–धमधा रोड पर सूर्या होटल के पास वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान दो युवक बड़े बैग लेकर दुर्ग की ओर आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। जांच में बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम साजिद अली और मोहम्मद शकील कुरैशी (निवासी – शिवाजी नगर, मुंबई) बताया। आरोपियों ने कबूल किया कि वे गांजा ओडिशा से खरीदकर मुंबई ले जा रहे थे। पूछताछ में एक और नाम सामने आया – राहुल तिवारी (बैजनाथ पारा, दुर्ग निवासी)। आरोप है कि राहुल ओडिशा से गांजा सस्ते दाम पर दिलवाकर मुंबई भेजने में मदद करता था। इस काम के लिए उसके खाते में एक लाख रुपये कमीशन भी भेजे गए थे।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।