The Duniyadari : नेपाल में ऐतिहासिक राजनीतिक परिवर्तन: सुशीला कार्की बनीं पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री
काठमांडू। नेपाल की राजनीति में शुक्रवार रात एक बड़ा मोड़ आया, जब देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने अंतरिम प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी स्थित शीतल निवास में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। स्थानीय समयानुसार यह शपथग्रहण रात 8:45 बजे हुआ। शपथ के बाद कैबिनेट का गठन अभी तक नहीं किया गया है।
सुशीला कार्की का सफर
सुशीला कार्की नेपाल की न्यायपालिका में मजबूत पहचान रखती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1979 में वकालत से की थी। 2007 में उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा मिला और 2009 में नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुईं। 2016 से 2017 तक वे सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश भी रहीं। इसके अलावा उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है।
नई सरकार और चुनौतियाँ
राष्ट्रपति ने साफ किया है कि अगले छह महीनों के भीतर आम चुनाव कराए जाएंगे। इस बीच, अंतरिम सरकार देश का संचालन करेगी।
Gen-Z नेताओं का रुख
युवा पीढ़ी से जुड़े Gen-Z नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि वे इस सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि, उन्होंने वादा किया है कि वे सुशीला कार्की की कार्यशैली और नीतियों पर पैनी नजर रखेंगे।
इस प्रकार, नेपाल पहली बार महिला नेतृत्व वाले अंतरिम प्रधानमंत्री के दौर में प्रवेश कर चुका है, जिसे देश की राजनीति का ऐतिहासिक अध्याय माना जा रहा है।