11वीं की छात्रा रहस्यमय तरीके से लापता, परिवार परेशान

8

The Duniyadari : रायपुर जिले के ग्राम भानसोज (थाना आरंग) से 16 वर्षीय संध्या निर्मलकर के अचानक गायब होने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार संध्या 12 सितम्बर की रात से घर से लापता है। वह भानसोज स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा है।

मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले माता-पिता ने पुलिस को बताया कि रात का भोजन करने के बाद सभी सदस्य सो गए थे। संध्या अपनी भतीजियों के साथ आंगन में लेटी थी, लेकिन करीब 10:30 बजे उसकी मां ने देखा कि वह वहां नहीं है। रातभर खोजबीन के बावजूद लड़की का कोई पता नहीं चला।

अगले दिन परिजनों ने थाना आरंग में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 111/2025 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा का हुलिया भी साझा किया गया है—करीब 5 फीट लंबी, सांवले रंग की, घटना के वक्त कत्थई रंग की कुर्ती और फौजी प्रिंट लोवर पहने हुए थी।

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका मानते हुए बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साधनों की मदद से जल्द ही सुराग मिल सकता है।

स्थानीय स्तर पर नाकेबंदी कर तलाश तेज कर दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें। इधर, बच्ची की गुमशुदगी से गांव में चिंता का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने और स्कूलों के आसपास चौकसी बढ़ाने की मांग की है।

परिवार बेहद व्यथित है और बेटी की सकुशल वापसी के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हर संभव कोशिश कर छात्रा को सुरक्षित खोज निकाला जाएगा।