वीआईपी रोड स्थित फार्म हाउस में रंगरलियां! पुलिस ने छापा मारकर शराब–हुक्का पकड़ा

38

The Duniyadari: रायपुर, तेलीबांधा। तेलीबांधा थाना पुलिस ने देर रात वीआईपी रोड स्थित एक निजी फार्म हाउस में दबिश देकर नशे की पार्टी का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट और विदेशी शराब की बोतलें बरामद हुईं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फार्म हाउस में बाहर से आए लोगों के साथ मिलकर अवैध तरीके से नशे की पार्टी आयोजित की जा रही है। सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ खुलेआम नशे का सेवन किया जा रहा था।

इस दौरान पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी रविन्द्र सिंह चावला सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी भी की।

पुलिस ने फार्म हाउस से बरामद सामग्री जब्त कर ली है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में चरस और चिट्टा के इस्तेमाल की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इस रैकेट से जुड़े और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।