जिले में अवैध शराब के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कांग्रेस का आरोप– आबकारी विभाग दे रहा संरक्षण

37

The Duniyadari : डोंगरगढ़। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में नशे का फैलता जाल लोगों के गले की हड्डी बनता जा रहा है। शराब और नशीले पदार्थों की आसान उपलब्धता ने युवाओं को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अपराधों की बढ़ती घटनाओं को इसी नशे की लत से जोड़कर देखा जा रहा है। हालात से नाराज होकर रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और आबकारी विभाग के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग के कार्यालय के बाहर नारे लगाए और तंज कसते हुए ऐसे पर्चे भी बांटे, जिनमें व्यंग्यात्मक अंदाज में विभाग से अवैध शराब बेचने की अनुमति मांगी गई थी। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि विभाग की शह पर शराब माफिया बेलगाम होते जा रहे हैं और प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई कर रहा है।

इस विरोध प्रदर्शन में डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय राज सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। माहौल इतना गरमाया कि प्रदर्शन स्थल पर खुद जिले के प्रभारी आबकारी सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और ज्ञापन भी लिया। तिवारी ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले पुलिस ने एक फार्महाउस से 400 पेटी से ज्यादा अवैध शराब जब्त की थी। इतने बड़े स्तर की बरामदगी ने ही आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि विभाग की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा कारोबार संभव ही नहीं। अब देखना यह होगा कि अधिकारियों का आश्वासन कागज़ी साबित होता है या सच में डोंगरगढ़ से नशे का कारोबार खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाते हैं।