The Duniyadari : रायपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसते हुए खमतराई थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 191 पौवा देशी मसाला शराब (लगभग 34.56 बल्क लीटर) जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत ₹22,200 आंकी गई है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। अभियान का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण करना है।
पहला मामला
खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत डेरापारा रावांभाठा (आरटीओ ऑफिस के पास) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। मौके से परदेशी पटेल (25 वर्ष), निवासी कोरबा, हाल रायपुर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 102 पौवा (18.36 बल्क लीटर) देशी मसाला शराब बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
दूसरा मामला
इसी क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पीछे बंजारी रोड किनारे महिला आरोपी धनवंतीन मरकाम (35 वर्ष), निवासी बेमेतरा, हाल रायपुर को पकड़ा गया। उसके पास से 89 पौवा (16.20 बल्क लीटर) देशी मसाला शराब जब्त की गई। आरोपी महिला पर भी धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस की अपील
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देती है। इस पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नशे के अवैध कारोबार से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं।
रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और समाज को सुरक्षित व नशामुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।














