जिले में आज 4 घंटे ठप रहेगी बिजली सप्लाई

41

The Duniyadari : रायगढ़ में आज 4 घंटे की बिजली कटौती

गुरुवार 18 सितंबर को गर्ल्स कॉलेज सब स्टेशन में खुले तारों को कवर्ड लाइन से बदला जाएगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोतवाली फीडर से जुड़े इलाके अंधेरे में रहेंगे।

11 इलाकों की सप्लाई रहेगी बंद

काम की वजह से सेवाकुंज रोड, हंडी चौक, गायत्री मंदिर, महिला समृद्धि बाजार, अनाथालय कॉलोनी, कोतवाली थाना क्षेत्र, पुरानी हटरी, बड़े पान मसाला एरिया, किरोड़ीमल कॉलोनी, दुर्गा टेलर और लाल टंकी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

पहले भी रुकी थी सप्लाई

मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत यह सुधार कार्य चल रहा है। इसी काम के चलते 15 सितंबर को भी तीन घंटे के लिए कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रही थी।