The Duniyadari : भिलाई-दुर्ग। प्रदेश की निलंबित राज्य सेवा अधिकारी सौम्या चौरसिया की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने विशेष न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर उनकी आय से कई गुना अधिक 16 चल-अचल संपत्तियों को अटैच करने की अनुमति मांगी है।
ब्यूरो का कहना है कि सौम्या ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध वसूली और कमीशनखोरी से अर्जित रकम का उपयोग कर परिजनों व नजदीकी लोगों के नाम पर दर्जनों संपत्तियाँ खरीदीं। इनमें से 29 संपत्तियाँ पहले ही ईडी द्वारा अटैच की जा चुकी हैं। अब बची हुई 16 संपत्तियों को भी अटैच करने की तैयारी है।
बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए न्यायालय में कहा कि जिन संपत्तियों को सौम्या की बताया जा रहा है, वे परिजनों की कमाई से खरीदी गई हैं और इसका दस्तावेजी साक्ष्य भी मौजूद है। बचाव पक्ष ने तर्क प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा, जिसे मानते हुए विशेष न्यायाधीश ने 22 सितंबर को सुनवाई तय की है।
गौरतलब है कि सौम्या चौरसिया कोयला घोटाले के मामले में जेल में थीं और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद फिलहाल प्रदेश से बाहर बेंगलुरु में रहकर पेशियों में शामिल हो रही हैं।