भारतमाला फर्जीवाड़ा भूमि विवाद: EOW को मिली शिकायत, 1.20 करोड़ की राशि फर्जी दस्तावेजों से हड़पने का आरोप

39

The Duniyadari : रायपुर। भारतमाला परियोजना से जुड़ा अभनपुर क्षेत्र का विवाद एक बार फिर चर्चा में है। कोलकाता निवासी सांवरमल अग्रवाल ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को शिकायत भेजकर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है।

अग्रवाल का कहना है कि ग्राम पचेड़ा स्थित उनकी निजी भूमि का मुआवजा फर्जी दस्तावेजों और कूटरचित बेनाम सौदों के आधार पर दिलाया गया। उनकी आपत्ति दर्ज होने और स्वीकार किए जाने के बावजूद 1.20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि एक अन्य व्यक्ति के नाम पर जारी कर दी गई।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि नामांतरण, विक्रयपत्र और दानपत्र की पूरी प्रक्रिया में मिलीभगत रही और यह स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व राजस्व तंत्र की शह पर हुआ। उल्लेखनीय है कि भारतमाला परियोजना से जुड़े विवादों में पहले भी अभनपुर के एक एसडीएम जेल जा चुके हैं।

सांवरमल अग्रवाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने गोबरा नवापारा स्थित भूमि लगभग 32 वर्ष पूर्व चित्रोत्पला शिक्षण समिति को दान में दी थी, जिस पर वर्तमान में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय संचालित है।

मामले को लेकर जब अभनपुर एसडीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह विवाद सिविल कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है।