चेकिंग में पुलिस की बड़ी कामयाबी, गाड़ी से करोड़ों की नकदी जब्त

34

The Duniyadari :

दुर्ग। जिले की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। रायपुर से गुजरात की ओर जा रही एक महाराष्ट्र पासिंग कार से 6 करोड़ 60 लाख रुपये बरामद किए गए। वाहन में चार लोग सवार थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। शनिवार सुबह नियमित जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका। तलाशी में नोटों से भरे बैग मिले। रकम के संबंध में दस्तावेज मांगने पर यात्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

सूचना मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे मौके पर पहुंचे। फिलहाल नकदी के स्रोत और गंतव्य की जांच की जा रही है।