शराब दुकान के खिलाफ मोहबा बाजार में हंगामा, लोगों ने की हटाने की मांग

13

The Duniyadari : शराब दुकान हटाने की मांग पर मोहबा बाजार में हंगामा

रायपुर। राजधानी के मोहबा बाजार में शराब दुकान फिर से शुरू किए जाने से क्षेत्रवासियों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने दुकान के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए कि “शराब भट्टी हटाना है, मोहल्ले को स्वच्छ बनाना है।” स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दो साल पहले जनविरोध के चलते जिस दुकान को यहां से हटाया गया था, उसे फिर से उसी स्थान पर खोल दिया गया है। इससे आसपास की कॉलोनियों और बस्तियों के लोगों में नाराजगी है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस शराब दुकान के चलते इलाके का माहौल बिगड़ गया है। खुले स्थानों पर दिनदहाड़े शराबखोरी, झगड़े, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों का कहना है कि वे कई बार ज्ञापन और आवेदन देकर विरोध दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के बजाय शराब दुकान को वापस खोल दिया गया।

लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शराब भट्टी को नहीं हटाया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।