डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी के मंदिर में नवरात्र की धूम, भक्तों ने चढ़ाया आस्था का रंग

20

The Duniyadari : डोंगरगढ़ के पहाड़ की चोटी पर विराजित माँ बम्लेश्वरी के मंदिर में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। मंदिर और रास्ते फूलों, रंगोली और दीपों से सज गए हैं, और भक्तों की भीड़ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।

इस नौ दिवसीय पर्व के दौरान देश-प्रदेश के श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर माँ के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करने का अवसर पा रहे हैं। प्रशासन और रेलवे ने यात्रा सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें लगभग 1,000 पुलिस जवान तैनात हैं।

मंदिर की ऐतिहासिकता भी इसे विशेष बनाती है। पहाड़ की 1,600 फीट ऊँचाई पर स्थित यह मंदिर सदियों से आस्था का केंद्र रहा है। स्थानीय परंपराओं के अनुसार इसका इतिहास 2,200 वर्ष पुराना माना जाता है। मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालु रोपवे या लगभग 1,000 सीढ़ियों का उपयोग कर सकते हैं।

नवरात्र केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्मिक अनुशासन और माँ के नौ रूपों की आराधना का समय है। उपवास, कीर्तन और रात्रि-पूजा से भक्त अपनी आस्था प्रकट करते हैं। इस साल भी डोंगरगढ़ का मेला धार्मिक आयोजन के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन, संस्कृति और अर्थव्यवस्था का उत्सव बनकर उभरेगा।