सीतापुर वन परिक्षेत्र में हाथी कुएं में गिरा, वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया

38

The Duniyadari : सीतापुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत सरगा खेजुरपारा गांव में सोमवार सुबह एक हाथी गहरे कुएं में गिरने की घटना घटी। जानकारी के अनुसार, हाथी गाँव के पास से गुजरते हुए संकरी और फिसलन भरी रास्तों पर जा रहा था। रास्ते के किनारे मौजूद एक पुराना मिट्टी का कुआँ उसके पैर फिसल जाने के कारण हाथी उसमें गिर गया।

हाथी के गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और हाथी को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुआँ काफी गहरा है और हाथी सुरक्षित बाहर निकालने के लिए विशेष उपकरण और अनुभवी फॉरेस्ट कर्मियों की मदद ली जा रही है। आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है, ताकि रेस्क्यू में किसी तरह की दुर्घटना न हो।

हाथी के सुरक्षित बाहर निकलने के प्रयास जारी हैं और वन विभाग ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना वन्यजीवों के सुरक्षित आवागमन और ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने संरचनाओं की पहचान की आवश्यकता की ओर भी ध्यान आकर्षित करती है।