23 महीने बाद आज़म ख़ान को मिली रिहाई, अखिलेश यादव बोले– झूठ और साज़िश की भी होती है मियाद

11

The Duniyadari : लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान जेल से रिहा हो गए हैं। लंबे समय से चली आ रही इस रिहाई को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ आज़म ख़ान और उनके परिवार की राहत नहीं है, बल्कि उन सभी के लिए उम्मीद की किरण है जो न्याय पर भरोसा रखते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि फ़र्ज़ी मुकदमों की भी एक सीमा होती है और राजनीतिक साज़िशें स्थायी नहीं होतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को ऐसे लोग कभी अच्छे नहीं लगते जो सामाजिक सौहार्द और एकता के प्रतीक हों।

सपा प्रमुख ने भरोसा जताया कि आज़म ख़ान एक बार फिर उपेक्षितों और पीड़ितों की आवाज़ बनेंगे और भाजपा द्वारा जनता पर किए जा रहे दमन के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। अखिलेश ने कहा कि आज़म ख़ान समाजवादी विचारधारा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती देंगे।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आज़म ख़ान पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे, जैसे मौजूदा सरकार ने अपने नेताओं के मुकदमे वापस लिए हैं।