The Duniyadari : कोरबा ।कोरबा शहर के पथरी पारा इलाके में सोमवार की शाम अचानक तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, एक घर में कुछ लोग एकत्रित होकर धार्मिक सभा जैसा आयोजन कर रहे थे। स्थानीय लोगों और हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने आपत्ति जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि इस घर में धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियां चल रही थीं। हालांकि, इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस तुरंत पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।