The Duniyadari : जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा क्षेत्र के छाता जंगल में लंबे समय से चल रहे जुआ खेल पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के पुलिस कप्तान विजय पांडे को सूचना मिली थी कि जंगल के सुनसान इलाके में कई लोग रोजाना बड़े स्तर पर जुआ खेलने के लिए जुटते हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी ने बलौदा थाना और पंतोरा उप-थाना की संयुक्त टीम गठित कर जंगल में दबिश देने का आदेश दिया।
रविवार देर शाम जब पुलिस टीम छापा मारने पहुंची तो जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकले। हालांकि, अफरातफरी में जुआरी अपनी मोटरसाइकिलें वहीं छोड़ गए। पुलिस ने मौके से कुल 17 बाइक जब्त की हैं।
बताया जा रहा है कि छाता जंगल में पिछले कई महीनों से जुआ का अड्डा सक्रिय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि की जानकारी पहले भी पुलिस तक पहुंची थी, लेकिन जुआरी हर बार भाग निकलते थे। इस बार भी पुलिस जुआरियों को पकड़ने में असफल रही, मगर बाइक जब्त होने से अब आरोपियों की पहचान की जा सकेगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब्त की गई मोटरसाइकिलों की जांच की जा रही है और जल्द ही वाहन मालिकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जंगल में बार-बार जुआ खेलने की शिकायत को देखते हुए पुलिस ने वहां गश्त बढ़ाने और सख्त कदम उठाने की बात कही है।