दुर्ग के राइस मिलर अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद

34

The Duniyadari : दुर्ग। जिले के चर्चित राइस मिल संचालक अनिल बंसल का शव शुक्रवार को शिवनाथ नदी में मिला। पुलिस और SDRF की टीम कई घंटों से उनकी तलाश में जुटी हुई थी। परिजनों ने गुरुवार देर रात उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहन नगर थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से ही लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की कार नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा एनीकेट के पास लावारिस हालत में पाई गई। मौके से उनकी चप्पल भी बरामद हुई, जिससे आशंका जताई गई कि कोई हादसा हुआ है। इसके बाद SDRF की टीम ने नदी में खोजबीन शुरू की।

स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए कुछ वीडियो भी पुलिस तक पहुंचे, जिनमें एक शव पानी के तेज बहाव में बहते हुए दिख रहा था। अंततः शुक्रवार को बेमेतरा जिले के देवकर थाना क्षेत्र के परोपड़ा गांव के पास SDRF ने अनिल बंसल का शव बरामद कर लिया।

पानी में अधिक समय तक डूबे रहने की वजह से शव की स्थिति खराब हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कचांदूर स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज भेजा है। मामले की जांच जारी है।