रायपुर-बिलासपुर में ईडी की दबिश, सुल्तानिया ग्रुप समेत कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी

28

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शुक्रवार सुबह रायपुर और बिलासपुर में एक साथ कई बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। टीम ने यहां पहुंचते ही दफ्तर और ठिकानों में दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर में एक नामी बिल्डर के आवास और कार्यालय पर दबिश दी गई है। वहीं बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप से जुड़े मीनाक्षी सेल्स के ठिकानों पर भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप का कारोबार कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है।

हालांकि ईडी की इस कार्रवाई के पीछे कौन-सी वित्तीय गड़बड़ियां या लेन-देन जांच के दायरे में हैं, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल अधिकारी ग्रुप से जुड़े कारोबारियों से पूछताछ कर रहे हैं और बड़ी संख्या में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।