कोरबा में सनसनी: अज्ञात उपद्रवियों ने इको वाहन और दो बाइक को लगाई आग, लाखों का नुकसान

24

The Duniyadari : कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में बीती रात उपद्रवियों ने उपद्रव मचा दिया। देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक इको वाहन और दो मोटरसाइकिलों को पेट्रोल डालकर जला दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वाहन मालिक को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, तभी शरारती तत्वों ने वाहनों को निशाना बनाया। आग तेजी से फैल गई और ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक गाड़ियां पूरी तरह खाक हो चुकी थीं।

वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) का कहना है कि इस आगजनी से उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने शक जताया है कि गांव में डर और तनाव फैलाने के लिए यह घटना साजिश के तहत की गई है।

मामले की जानकारी मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार इस तरह की घटनाएं उन्हें असुरक्षित महसूस करा रही हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।