The Duniyadari : कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र में रह रहे पटवारी विनोद अग्रवाल अचानक लापता हो गए हैं। उनकी पत्नी सहाना खातून ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पति की जल्द वापसी की मांग की है।
सहाना खातून के अनुसार, विनोद अग्रवाल का हाल ही में पसान में तबादला हुआ था। बीते दिन वे ड्यूटी के लिए घर से निकले थे, लेकिन अब तक लौटे नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें कोई सुराग नहीं मिला और चिंता बढ़ गई है।
थाना प्रभारी नागेश तिवारी ने बताया कि शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच तेज़ी से चल रही है। सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द उनका पता लगाया जा सके।