बिलासपुर में सनसनी: रेलवे स्टेशन के पास युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

22

The Duniyadari : बिलासपुर। न्यायधानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। उसलापुर रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार की देर रात एक 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान साकेत अपार्टमेंट, अग्रेसन चौक निवासी गौरव सवन्नी के रूप में हुई है।

परिजनों के मुताबिक गौरव शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला था। रात होने तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। कुछ घंटे बाद रेलवे ट्रैक के पास उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी एंगल को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही असली कारण स्पष्ट होगा।

इस हादसे से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे इलाके में भय व चर्चाओं का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मौत की असल वजह सामने लाई जाएगी।