The Duniyadari : बिलासपुर: ट्रेनों में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में टिटिलागढ़ पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही राजकुमारी साहू के बैग से सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए। पीड़िता ने चोरी की गई संपत्ति की कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई, लेकिन जीआरपी रायगढ़ ने इसे आधिकारिक तौर पर 2.70 लाख रुपये आंका है।
घटना के अनुसार, 23 सितंबर को राजकुमारी साहू बिलासपुर से रायगढ़ जाने के लिए ट्रेन में सवार हुईं। उन्होंने अपना बैग सीट के नीचे रखा था। तभी एक युवक ने बार-बार बैग को ऊपर रखने की सलाह दी। महिला ने उसकी बात मानकर बैग को ऊपर रखा। ट्रेन के गतौरा स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद दो अन्य युवक उसी सीट के पास बैठ गए और कुछ समय बाद उतर गए। इसके बाद सामने वाला युवक भी उतर गया।
बाद में जब राजकुमारी साहू ने बैग खोला, तो उसमें रखे लगभग 7 तोला सोना और 21 तोला चांदी के हार, मंगलसूत्र, चेन, झुमके, कान की बालियां और पायल गायब थे।
जीआरपी की कार्रवाई:
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी रायगढ़ ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चोरी के संदिग्धों की तलाश CCTV फुटेज और यात्रियों के बयानों के आधार पर की जा रही है। जांच डायरी को बिलासपुर जीआरपी को भेजा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल:
यात्री कहते हैं कि ट्रेनों में चोरों का गिरोह संगठित तरीके से सक्रिय है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए रेलवे और जीआरपी को न केवल पेट्रोलिंग बढ़ानी चाहिए, बल्कि संदिग्ध यात्रियों की पहचान और पूछताछ भी करनी चाहिए।




























