The Duniyadari जगदलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से इलाज कर रहे एक झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय बाला राम बंजारे मामूली टॉन्सिल की समस्या लेकर इलाज कराने पहुंचे थे। इलाज के दौरान झोलाछाप निखिल सिकदार ने उन्हें इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अस्पताल ले जाते समय मरीज ने दम तोड़ दिया।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने थाने में हंगामा करते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने खुद कबूल किया कि उसके पास डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करने का कोई लाइसेंस नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से उसके खिलाफ शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब देखना होगा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होती है या फिर मामला पहले की तरह दबा दिया जाएगा।