रायपुर: ईडी अधिकारी पर मारपीट और दबाव बनाने का आरोप, कांग्रेसियों ने थाने में की शिकायत

30

The Duniyadari : रायपुर। राजधानी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस से जुड़े लोगों ने बीती रात कोतवाली थाने में ईडी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता हेमंत चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि पूछताछ के नाम पर ईडी अधिकारी ने उनके साथ मारपीट की और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया।

चंद्राकर ने बताया कि उन्हें 29 सितंबर की सुबह 10:30 बजे रायपुर स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। यह पूछताछ देर रात तक चली और इसके दौरान लगातार दबाव बनाया गया। उनका आरोप है कि ईडी उनसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ जबरन बयान दिलवाना चाहती थी।

पीड़ित ने यह भी कहा कि उनसे विजय भाटिया, रामगोपाल अग्रवाल, आशीष वर्मा, मंदीप चावला, आदित्य अग्रवाल, शाश्वत जैन, किशोर चंद्राकर और सतपाल सिंह छाबड़ा जैसे नामों को कमीशनखोरी से जोड़ने के लिए दबाव डाला गया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईडी अधिकारी ने न केवल अवैधानिक तरीके से बयान लेने की कोशिश की, बल्कि उनके परिवार को भी परेशान करने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की गई है।