The Duniyadari : बिलासपुर। सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में कार्यरत एक ठेका कर्मचारी की काम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद साथी कर्मचारी उसे तत्काल एनटीपीसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान ग्राम कुली निवासी अमृत लाल साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह ईएमडी एजेंसी पीके त्रिपाठी के साथ ठेका कर्मचारी के रूप में काम करता था। घटना के समय वह तीन अन्य साथियों के साथ टीपी-5 (बंकर फ्लोर) की ओर जा रहा था। तभी अचानक उसके शरीर में कंपन शुरू हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा।
एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने आशंका जताई है कि यह मामला कार्डियक अरेस्ट का हो सकता है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उधर, सीपत पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।