शासकीय स्कूल से शराब का जखीरा बरामद, मंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

29

The Duniyadari : मुंगेली। जिले में शासकीय स्कूलों की इमारतें शिक्षा के बजाय अवैध कारोबार का ठिकाना बनती जा रही हैं। सरगांव थाना क्षेत्र के बावली गांव में प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार, आबकारी अमले को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल परिसर में अवैध शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना के बाद उड़न दस्ते और जिला आबकारी दल ने संयुक्त छापेमारी की। तलाशी के दौरान कमरे का ताला तोड़कर 10 बोरियों में पैक करीब 480 पाव अंग्रेजी शराब और लगभग 30 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट जब्त की गई।

जांच में पता चला है कि बरामद माल मध्यप्रदेश से लाया गया था और जिले में खपाने की तैयारी थी। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र से पहले भी स्कूलों में शराब भंडारण के मामले सामने आ चुके हैं।

इस घटना पर स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि जहां भी इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बेवजह आरोप लगाने के बजाय अपनी जिम्मेदारी देखे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले में भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।