तीन फेरीवाले रहस्यमय तरीके से लापता, नक्सली अपहरण की आशंका

41

The Duniyadari : बीजापुर में तीन फेरीवाले रहस्यमय तरीके से लापता, नक्सली अपहरण की आशंका

बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों से तीन फेरीवाले अचानक गायब हो गए, जिससे स्थानीय लोग सकते में हैं। जानकारी के अनुसार, ये तीनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और गांव-गांव घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचते थे।

पुलिस को परिजनों की ओर से मिली जानकारी में कहा गया है कि दो फेरीवाले अल्ताप और शोएब लगभग 12 दिन पहले बासागुड़ा के पूसबाका से लापता हुए थे, जबकि तीसरा इमरान मद्देड़ क्षेत्र से गायब हुआ। परिजनों और साथियों का मानना है कि इनका अपहरण नक्सलियों ने किया हो सकता है।

बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि फिलहाल केवल एक फेरीवाले की मुसाफिरी भोपालपटनम थाना में दर्ज है। बाकी के बारे में ग्राम पंचायतों और स्थानीय लोगों की मदद से जानकारी जुटाई जा रही है।