कोरबा में CM विष्णु देव साय का प्रवास, भवानी मंदिर का नामकरण हुआ ‘कौशल्या धाम’

172

The Duniyadari : कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर कोरबा पहुंचे। यहां उन्होंने भवानी मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में शिरकत की और श्रद्धालुओं के बीच धर्म और आस्था का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कथा वाचन कर रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना की।

सीएम साय ने नवरात्र और दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि जगद्गुरु का कोरबा आगमन ऊर्जा नगरी के लिए गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती भगवान श्रीराम से जुड़ी हुई है। माता कौशल्या का मायका यहीं है और वनवास के दौरान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण ने इस क्षेत्र में काफी समय बिताया था। उन्होंने राजिम के प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर और वहां होने वाले वार्षिक कुंभ मेले का भी उल्लेख किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “मोदी की गारंटी” को धरातल पर उतारा जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है, और इस दिशा में लगातार सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। साथ ही, बस्तर में विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेंगे और धर्मांतरण पर सख्त कानून लागू किए जाएंगे।

उन्होंने “श्रीराम लला दर्शन योजना” का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत हर महीने हजारों श्रद्धालुओं को सरकारी खर्च पर अयोध्या धाम दर्शन की सुविधा दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जगद्गुरु की अपील पर भवानी मंदिर का नाम बदलकर “कौशल्या धाम” करने की घोषणा की।

कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री ने भवानी मंदिर एवं कौशल्या धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने माता कौशल्या की गोद में बाल श्रीराम की प्रतिमा के दर्शन किए और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में निर्मित भव्य प्रतिमा और नए निर्माण कार्य को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।