The Duniyadari : अंबिकापुर में गरबा कार्यक्रम में मची भगदड़, बच्ची घायल
अंबिकापुर। नवरात्रि के अवसर पर शहर के एक निजी होटल में आयोजित गरबा कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने शिरकत की। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने अपने मशहूर गानों पर डांस कर दर्शकों को खूब झुमाया। इस दौरान उनके साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी थी। गोविंदा को देखने के लिए लोगों में इतनी होड़ मच गई कि अफरातफरी की स्थिति बन गई। भगदड़ में एक 7 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा दो महिलाओं को भी चोटें आईं।
घटना के बाद वहां मौजूद सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि भीड़ को संभालने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम दिखा।