The Duniyadari : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को मंत्रालय में सचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने खासकर पूंजीगत व्यय से जुड़े कामों में तेजी लाने पर जोर देते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बजट प्रावधानों के तहत चल रहे कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अनुशासन और जवाबदेही को मजबूत करने के लिए सीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि एक दिसम्बर से मंत्रालय में पदस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति व्यवस्था लागू की जाएगी।