The Duniyadari : रायगढ़। जिले में पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में कोतरारोड़ थाना पुलिस ने ग्राम धनागर में दबिश देकर एक युवक को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भोजराम उरांव (25 वर्ष) पिता उदयराम उरांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली थी कि धनागर क्षेत्र में भोजराम अपने घर के आंगन में अवैध महुआ शराब तैयार कर बिक्री के लिए छिपाकर रखा है। सूचना के आधार पर टीम गठित की गई और मौके पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान प्लास्टिक की जेरिकेन में भरी हुई 10 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में शराब जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को शीघ्र ही न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और आरक्षक चुडामणी गुप्ता शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार न केवल कानून व्यवस्था को बिगाड़ता है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य और समाज के वातावरण पर भी बुरा असर डालता है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा।