फैक्ट्री में आदिवासी श्रमिकों का शोषण, मासूम से दुष्कर्म से मचा हड़कंप

18

The Duniyadari: रायपुर/धरसीवा। कपसदा इलाके की एक फैक्ट्री से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां काम कर रहे आदिवासी श्रमिकों के बीच शोषण की शिकायतों के साथ ही तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है।

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी फैक्ट्री परिसर और श्रमिक कॉलोनी पहुंचे। जांच के दौरान पता चला कि यहां बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासी श्रमिकों से लंबे समय तक काम कराया जाता है।

स्थानीय नेताओं का आरोप है कि पुरुषों को 12 घंटे की मजदूरी पर 450 रुपये और महिलाओं को मात्र 370 रुपये दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, श्रमिकों को खेत में बने अस्थायी कॉलोनियों में ठहराया गया है, जिनके ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरते हैं। इससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है, वहीं आदिवासी श्रमिकों ने ठेकेदारों पर शोषण और अमानवीय परिस्थितियों में काम कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।