The Duniyadari :कोरबा। जिले के खरमोरा अटल आवास में नशे में धुत एक युवक ने दो युवकों को करीब आधे घंटे तक बेल्ट से पीटकर दहशत फैला दी। प्रताड़ना झेल रहे युवक बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी लगातार मारपीट करता रहा। घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव करने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अटल आवास क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक बढ़ गया है और आए दिन झगड़े व मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बावजूद इसके पुलिस की कार्रवाई नगण्य है।
इस मामले पर कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी और पीड़ितों की पहचान की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष से शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।