The Duniyadari: बांकीमोंगरा: शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, बांकीमोंगरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और स्थानों में स्थापित मां नवदुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
पालिका अध्यक्ष ने नवरात्र के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर देवी-देवताओं के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। सबसे पहले वे घुड़देवा स्थित शिव मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर परिसर में मातारानी का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद बांकीमोंगरा स्थित गायत्री मंदिर में आयोजित हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
तत्पश्चात बांकीमोंगरा के बाकी 2 नंबर में विराजमान मां नवदुर्गा के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। आगे वे बांकीमोंगरा के मुख्य मार्ग पर स्थित मां सिद्धिदात्री मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से भेंट की।
अंत में पालिका अध्यक्ष गजरा दशहरा मैदान के समीप विराजे मां नवदुर्गा जी के मंदिर पहुंचे और विधिवत पूजा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भ्रमण और आशीर्वाद
श्रीमती झा का यह दौरा नवरात्रि के दौरान धार्मिक आस्था और जनसंपर्क दोनों का हिस्सा रहा। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की जनता की आस्था और उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा जी का यह पर्व हमें सकारात्मकता और शक्ति प्रदान करता है। इस दौरान विभिन्न स्थानों के मंदिर समिति के सदस्यों ने श्रीमती सोनी कुमारी झा व विकास झा का श्रीफल व चुनरी भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष के साथ भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , मिडिया प्रभारी विकास सोनी शामिल रहे।