बालको प्लांट में बड़ा हादसा, अचानक ढह गया 20 साल पुराना ईएसपी – कर्मचारी बोले, टल गई त्रासदी

66

The Duniyadari : कोरबा। बालको एल्युमिनियम प्लांट में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब प्लांट परिसर में लगा करीब दो दशक पुराना इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रिसिपिटेटर (ईएसपी) भरभराकर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि आसपास ज़ोरदार धमाके की आवाज़ गूंजी। सौभाग्य से उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा जनहानि हो सकती थी।

जानकारी के अनुसार यह ढांचा वर्ष 2004-05 में सेपको कंपनी द्वारा बनाया गया था। कर्मचारियों का कहना है कि इसकी हालत काफी समय से खराब थी, लेकिन मरम्मत और रखरखाव को गंभीरता से नहीं लिया गया।

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी प्लांट में चिमनी गिरने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार हो रहे हादसों से कर्मचारी दहशत में हैं। उनका आरोप है कि प्रबंधन केवल खानापूर्ति करता है और श्रम विभाग भी

 

के दबाव में सुरक्षा नियमों को नज़रअंदाज कर देता है।