The Duniyadari :लखनऊ। वर्ल्ड बैंक की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर इस समय 24.4 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का कर्ज है। इस आंकड़े के सामने आने के बाद विपक्ष ने भाजपा सरकार पर तीखा वार किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि सत्ता में बैठे लोग बड़े उद्योगपतियों से कमीशन और चंदे की राजनीति न करते तो आज भारत कर्जदार नहीं, बल्कि मददगार देश के रूप में खड़ा होता।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा – “ये हैं दुनिया के सबसे बड़े कर्ज़दार, मुल्क के लिए यह खिताब शर्मनाक है। हुक्मरान इतना भी उधार अच्छा नहीं… यदि किसानों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों का ख्याल रखा गया होता तो आज लेने वाला नहीं, देने वाला हाथ होता। भाजपा की विदाई से ही अर्थव्यवस्था की बहाली संभव है।”
सिर्फ सपा ही नहीं, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा। यूपी कांग्रेस ने कहा कि “विश्वगुरु का डंका पीटने वाली सरकार ने भारत को वर्ल्ड बैंक का सबसे बड़ा कर्जदार बना दिया है। यह कर्ज आम जनता के टैक्स और मेहनत की कमाई से उतारा जाएगा। साफ है कि भाजपा की विदाई ही देश की भलाई है।”
विपक्ष के लगातार हमलों के बीच भाजपा फिलहाल चुप्पी साधे हुए है, लेकिन रिपोर्ट सामने आने के बाद राजनीतिक माहौल गर्मा गया है।