कोरबा कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर ननकीराम कंवर का आंदोलन, रायपुर में रोके गए

22

The Duniyadari :रायपुर/कोरबा। पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत को हटाने की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वे लंबे समय से इस मांग पर अड़े हुए हैं और स्पष्ट कहा था कि यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती तो वे मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देंगे।

शनिवार को रायपुर पहुंचते ही हालात बदल गए। कंवर जैसे ही राजधानी पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और घेराबंदी करते हुए एम्स अस्पताल के पास स्थित एक भवन में रखा गया। इस दौरान मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, एसडीएम और बड़ी संख्या में जवान तैनात रहे।

इस बीच भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता वहां पहुंचे और कंवर को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। यहां तक कि उनके पुत्र संदीप कंवर भी मौके पर पहुंचे और पिता को आंदोलन से पीछे हटाने की कोशिश करते नजर आए।

फिलहाल, कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर कंवर और सरकार के बीच तनातनी तेज हो गई है और राजनीतिक हलचल राजधानी से लेकर कोरबा तक बढ़ गई है।