दुर्ग में पापड़ी विवाद में दो बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला

20

The Duniyadari : दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र में पापड़ी बेचने के विवाद के चलते एक युवक पर दो अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, घायल युवक अनिल वर्मा (25 वर्ष), जो गुपचुप तरीके से पापड़ी बेचता है, ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे दो युवक उसके पास आए और पापड़ी मांगने लगे। उसने उन्हें पांच मिनट इंतजार करने को कहा, क्योंकि वह पहले कुछ अन्य लोगों को पापड़ी दे रहा था। इस पर एक युवक नाराज हो गया और चाकू से हमला कर दिया। हमला होते ही अनिल जमीन पर गिर गया, जबकि दूसरा बदमाश उसके दामाद दीपक वर्मा पर हमला करने लगा।

घटना के तुरंत बाद रिश्तेदारों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर धारा 109 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस घटना की जांच कर रही है और प्रयास जारी हैं कि आरोपी जल्द गिरफ्तार हों।