The Duniyadari :रायपुर। सेजबहार थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक महिला के बंद घर को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर का पिछला दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे और वहां रखे कीमती गहने तथा नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर के पीछे का टूटा दरवाजा देखा।
मिलन विहार कॉलोनी, डूंडा निवासी आरती श्रीवास्तव कुछ दिनों पहले परिवार सहित जबलपुर गई थीं। उन्होंने घर की देखरेख के लिए चाबी पड़ोसी महेश्वरी साहू के पास छोड़ी थी। शनिवार को महेश्वरी ने घर के पीछे का दरवाजा टूटा देखा तो शक होने पर वह एक अन्य महिला के साथ घर के अंदर गई। वहां कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी से जेवर-नकदी गायब थी।
सूचना पर सेजबहार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।