1.29 करोड़ की लूट निकली झूठी कहानी, सट्टे के कर्ज में डूबे कारोबारी ने खुद रचा था ‘ड्रामा’

21

The Duniyadari :रायपुर। मोबाइल और सीसीटीवी के दौर में सच्चाई छिपाना आसान नहीं है — यह बात चांदी के कारोबारी राहुल गोयल के मामले में पूरी तरह सच साबित हुई। 1.29 करोड़ रुपए कीमत की चांदी की लूट की कहानी गढ़ने वाले कारोबारी का झूठ पुलिस ने महज 24 घंटे में बेनकाब कर दिया। जांच में खुलासा हुआ कि यह कथित लूट नहीं, बल्कि जुए-सट्टे में हारे पैसे छिपाने की एक सोची-समझी साजिश थी।

मूल रूप से अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला आरोपी राहुल गोयल रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नाम से चांदी का कारोबार करता है। वह आगरा की एक कंपनी का ब्रोकर था और कमीशन पर जेवर सप्लाई करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि दिवाली के लिए वह करीब 200 किलो चांदी लेकर रायपुर आया था, जिसमें से आधी चांदी की बिक्री और वापसी हो चुकी थी, लेकिन बाकी 86 किलो का हिसाब बाकी था। इसी रकम के दबाव में उसने लूट का झूठा नाटक रच डाला।

राहुल ने पुलिस को बताया था कि रात में दो नकाबपोश घर में घुसे, जिन्होंने कट्टा और चाकू दिखाकर उसे बांध दिया और चांदी लूटकर फरार हो गए। उसने दावा किया कि होश आने पर खुद को रस्सियों से आज़ाद किया और पड़ोसी को खबर दी।

लेकिन पुलिस की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की — कहीं जबरन प्रवेश के निशान नहीं थे, न ही किसी तरह की तोड़फोड़। डीवीआर ले जाने की बात भी झूठी निकली। मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से पूरा घटनाक्रम संदिग्ध पाया गया।

पूछताछ में राहुल ने स्वीकार किया कि उसने जुए और सट्टे में भारी रकम गंवा दी थी। कर्ज के दबाव से बचने और कंपनी को भुगतान से मुक्ति पाने के लिए उसने पूरी कहानी खुद गढ़ी थी। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।