The Duniyadari : सरगुजा। छत्तीसगढ़ की सियासत में शनिवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जब पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर को रायपुर के गहोई भवन में हाउस अरेस्ट कर दिया गया। इस कदम पर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सिंहदेव ने कहा कि यह बेहद विडंबनापूर्ण है कि एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और पूर्व गृहमंत्री को नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा — “वे एक आम नागरिक की तरह केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत कर सकते थे, लेकिन उसी वक्त उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया। यह दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा की ही सरकार अपने पूर्व गृहमंत्री को इस तरह रोकती है।”
उन्होंने आगे कहा कि ननकी राम कंवर अपने विचार स्पष्ट रूप से रखने के लिए जाने जाते हैं और हमेशा जनता के मुद्दों को उठाने में अग्रणी रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ननकी राम कंवर मुख्यमंत्री निवास के बाहर कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरना देने रायपुर पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने उन्हें गहोई भवन में रोक दिया। सुबह से एसडीएम और पुलिस अधिकारी भवन के बाहर तैनात रहे और मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया गया।
कंवर के साथ उनके पीएसओ और समर्थक भी अंदर मौजूद थे। समर्थकों ने गेट खोलने की मांग की, लेकिन प्रशासन नहीं माना। यहां तक कि कंवर ने बाहर निकलने की कोशिश भी की, मगर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। दिनभर भाजपा नेता और कार्यकर्ता गहोई भवन के बाहर डटे रहे, जबकि उनके बेटे संदीप कंवर ने भी पिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपने निर्णय पर कायम रहे।
बताया गया कि ननकी राम कंवर पहले ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कोरबा कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो 4 अक्टूबर से धरने पर बैठेंगे।