The Duniyadari : बिलासपुर। कोनी इलाके में पुलिस सहायता देने पहुंचे डायल 112 के आरक्षक पर हमला हो गया। पति-पत्नी के बीच विवाद शांत कराने पहुंचे जवान को ही गुस्से में पति ने पीट दिया। आरोपी ने आरक्षक को जमीन पर पटककर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ दी। फिलहाल कोनी थाना पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षक मनीराम साहू डायल 112 में तैनात हैं और तिफरा पुलिस कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार रात उन्हें रिवर व्यू कॉलोनी में दंपती के विवाद की सूचना मिली थी। वे तत्काल चालक के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पत्नी ने बताया कि उसका पति गाली-गलौज कर रहा है। इसी बीच आरोपी मयाराम पटेल ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। उसने धक्का देकर आरक्षक को खेत की ओर गिरा दिया और मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी।
घटना के बाद किसी तरह आरक्षक ने खुद को बचाकर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।