सक्ती में बड़ा हादसा : आरकेएम पॉवर प्लांट में लिफ्ट गिरने से दो मजदूरों की मौत, सात घायल

17

The Duniyadari : सक्ती। जिले के डभरा इलाके में स्थित आरकेएम पॉवर प्लांट में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मरम्मत कार्य के दौरान मजदूरों से भरी लिफ्ट अचानक नीचे आ गिरी। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लिफ्ट करीब 75 फीट की ऊंचाई तक पहुंचनी थी, लेकिन लगभग 40 फीट ऊपर जाते ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह तेजी से नीचे गिर पड़ी। हादसे के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल फोर्टिंग हॉस्पिटल डभरा ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, गुस्साए मजदूरों और उनके परिजनों ने प्लांट के बाहर जमकर हंगामा किया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।